भारत के विदेश मंत्रालय ने नाटो महासचिव मार्क रूट के पीएम मोदी और पुतिन की फोन बातचीत के दावे को खारिज किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने कभी पुतिन से यूक्रेन के प्लान पर नाटो के बताए अनुसार बात नहीं की है. नाटो प्रमुख से आग्रह किया गया है कि वे सार्वजनिक बयानों में अधिक जिम्मेदारी और सटीकता बरतें.