संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2025 तक अनुमानित 146 करोड़ जनसंख्या के साथ सबसे अधिक आबादी वाला देश बना रहेगा. देश की युवा आबादी महत्वपूर्ण बनी हुई है, जिसमें 0 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 24 प्रतिशत और 15 से 64 वर्ष के 68 प्रतिशत लोग शामिल हैं. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उच्च प्रजनन दर बनी हुई है, जबकि दिल्ली, केरल और तमिलनाडु में प्रजनन दर रिप्लेसमेंट लेवल से नीचे है.