केंद्रीय विद्युत् प्राधिकरण ने ₹6,42,944 करोड़ की ट्रांसमिशन योजना बनाई है. मास्टर प्लान का उद्देश्य ब्रह्मपुत्र बेसिन की जलविद्युत परियोजनाओं से बिजली का ट्रांसफर सुगम बनाना है. ब्रह्मपुत्र नदी हिमालय की कैलाश पर्वतमाला से निकलती है और भारत, भूटान, बांग्लादेश के क्षेत्र में फैली है.