नेपाली नागरिक शांभवी अधिकारी को दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी जाने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, नेपाली नागरिक को रोके जाने में भारतीय आव्रजन अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं थी. बयान के मुताबिक, संबंधित एयरलाइन ने ही यात्री की वीजा वैधता को देखते हुए उसे विमान में नहीं चढ़ने दिया.