भारत ने एडफाल्सीवैक्स नामक पहला स्वदेशी मलेरिया टीका विकसित किया है जो मलेरिया संक्रमण और इसके फैलाव दोनों को रोकता है. यह टीका प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम परजीवी के खिलाफ प्रभावी है और मच्छर के जरिए संक्रमण के प्रसार को भी रोकता है. टीका लैक्टोकोकस लैक्टिस बैक्टीरिया की मदद से तैयार किया गया है जो दही और पनीर बनाने में उपयोग होता है और सुरक्षित है.