भारत को सिंगापुर में आयोजित 25वीं एशियन रीजनल कॉन्फ्रेंस में इंटरपोल एशियन कमेटी का सदस्य चुना गया. इंटरपोल एशियन कमेटी एशिया में पुलिस सहयोग और गंभीर अपराधों से निपटने की रणनीतियों पर काम करती है. भारत का प्रतिनिधित्व सीबीआई के दल ने किया और राजनयिक प्रयासों से विभिन्न देशों का समर्थन हासिल किया गया.