भारत और ब्रिटेन के बीच 4158 करोड़ रुपए के रक्षा सौदे के तहत ब्रिटेन भारतीय सेना को मिसाइलें की आपूर्ति करेगा. यह रक्षा सौदा ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड में 700 नई नौकरियां पैदा करेगा और थेल्स कंपनी निर्माण करेगी. बयान में कहा गया कि यह सौदा ब्रिटेन और भारत के बीच एक व्यापक हथियार साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करता है.