वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है. ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और अगले दौर की वार्ता अगस्त में होगी. भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रख रहे हैं.