लोकसभा चुनाव नतीजों के करीब एक साल बाद इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक शनिवार शाम को होगी. बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन, पहलगाम आतंकी हमला और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को लेकर संसद में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा सकती है. कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी, डीएमके, समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, शिवसेना, आरजेडी, सीपीएम और सीपीआई के शीर्ष नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं.