प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर स्वतंत्रता दिवस पर अपनी वेशभूषा और साफे के अंदाज को बदलते हुए नजर आते हैं. 2014 से 2025 तक मोदी ने विभिन्न रंगों व डिजाइनों में साफे पहने, जिनमें भगवा, लाल, पीला, सफेद, नीला प्रमुख रहे. इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने केसरिया रंग का साफा, सफेद कुर्ता और नारंगी नेहरू जैकेट पहना.