दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की शाम 7 वर्षीय बच्चा पतंग पकड़ने के दौरान नाले में गिर गया. हादसे के बाद पुलिस, दमकल विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया, जिससे बच्चे की तलाश में बाधा आई है.