मालेगांव ब्लास्ट केस के नामजद आरोपी बरी होने के बाद सिस्टम और राजनीति पर गहरी निराशा व्यक्त करते नजर आए. मेजर रमेश उपाध्याय ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह फर्जी और बिना प्रमाण के थे. ब्लास्ट स्थल पर सिमी का ऑफिस होने की बात कही और कहा कि हो सकता है वहां बम निर्माण के दौरान विस्फोट हुआ हो.