सुनाली खातून और उनके बेटे साबिर को बांग्लादेश की जेल में 103 दिन बिताने के बाद भारत वापस लाया गया सुनाली को रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह गर्भवती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी सुनाली ने बांग्लादेश की जेल की एकांत कोठरी में बिताए समय को यातनापूर्ण बताया और परिवार की चिंता जताई