पनवेल की गोदरेज सिटी सोसायटी में मराठी भाषा को लेकर विवाद खड़ा हो गया. विवाद के दौरान विजय चांडेल ने मराठी भाषा से प्यार जताया लेकिन जबरन भाषा सीखने को गलत बताया. महिला से मराठी भाषा को लेकर विवाद का वीडियो विजय की पत्नी होमैरा ने रिकॉर्ड किया और पुलिस में शिकायत की गई