हैदराबाद के एक व्यक्ति ने ट्रेडिंग एड और खुद को एक्सपर्ट बताने वालों के झांसे में आकर 27 लाख रुपये गंवा दिए. शुरुआत में 10 हजार रुपये निवेश पर मुनाफा दिखा, जिससे वह और अधिक पैसा ADVPMA नामक ऐप में लगाने लगा. ऐप में 81.69 लाख का बैलेंस दिख रहा था लेकिन पैसा निकालने का विकल्प बंद था. ऐसे में उसने पुलिस से संपर्क किया.