हैदराबाद में एक अवैध सरोगेसी और एग डोनेशन रैकेट का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें आठ लोग गिरफ्तार हुए. मुख्य आरोपी लक्ष्मी रेड्डी और उनका बेटा, गरीब महिलाओं को सरोगेट मां और एग डोनर के रूप में काम कराते थे. अमीर दंपतियों से 10 से 20 लाख रुपये वसूले जाते थे, जबकि गरीब महिलाओं को अधिकतम दो लाख रुपये ही दिए जाते थे.