ED ने हैदराबाद में अवैध खनन मामले में 80.05 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की हैं. Santhosh Sand & Granite Supply और उसके मालिकों पर नियमों का उल्लंघन कर अवैध खनन करने का आरोप है. जांच में पाया गया कि कई संपत्तियां बेनामी धारकों के नाम थीं, असली मालिक गुडेम माधुसूदन रेड्डी हैं.