HCU के छात्रसंघ चुनाव में सात साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी छह पदों पर जीत हासिल की इस चुनाव में करीब एक 80 प्रतिशत मतदान हुआ और वामपंथी संगठनों तथा बहुजन छात्र मोर्चा को हार का सामना करना पड़ा एबीवीपी के शिवा पालेपु अध्यक्ष, देबेंद्र उपाध्यक्ष, श्रुति प्रिय महासचिव, सौरभ शुक्ला संयुक्त सचिव चुने गए हैं