सतना के मरवा गांव के चार महीने के हुसैन रज़ा का जिला अस्पताल में गंभीर कुपोषण के कारण निधन हो गया. जन्म के बाद निमोनिया और टीकाकरण न होने के कारण हुसैन का वजन जन्म के तीन किलो से घटकर दो किलो 500 ग्राम रह गया. मध्य प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है और कई जिले राष्ट्रीय पोषण स्तर से ऊपर रेड ज़ोन में हैं.