कर्नाटक के बेलगावी जिले के नेगिनाहाल गांव में पति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर हत्या की है. मृतका राजेश्वरी फकीरप्पा गिलक्कनावर की शादी तीन साल पहले हुई थी और पति उसे संतान न होने पर प्रताड़ित करता था. आरोपी पति ने गुस्से में आकर राजेश्वरी का गला घोंटकर हत्या की और मौत को दिल का दौरा बताकर छिपाने की कोशिश की.