कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी तालुक में कर्ज की किस्त को लेकर विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। 30 वर्षीय पीड़िता विद्या और उसके पति विजय के बीच कर्ज चुकाने को लेकर तीखी बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान विद्या जमीन पर गिर गई और विजय ने गुस्से में आकर उसकी नाक का अगला हिस्सा काट दिया।