हुमायूं कबीर ने बंगाल में TMC-BJP के खिलाफ तीसरे मोर्चे के लिए AIMIM, लेफ्ट, कांग्रेस और ISF को न्योता दिया. ओवैसी की AIMIM ने हिस्सा लिया पर लेफ्ट-कांग्रेस-ISF ने दूरी बनाई; फिर भी बातचीत जारी है. 15 फरवरी तक गठबंधन के दरवाजे खुले रखने का एलान, इसके साथ ही बंगाल चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की चर्चा तेज हुई.