TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 22 दिसंबर को नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की है कबीर का दावा है कि उनकी AIMIM के औवैसी से बातचीत हुई है, जिन्होंने उन्हें बंगाल का औवेसी बताया है AIMIM कबीर से चुनावी गठजोड़ से इनकार कर चुकी है और उन पर विनाश की राजनीति का आरोप लगा चुकी है