भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने नौसेना के लिए स्वदेशी जीसैट आर उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया है यह उपग्रह नौसेना की संचार और निगरानी क्षमताओं को नए स्तर पर ले जाकर युद्धक ताकत बढ़ाएगा जीसैट आर उपग्रह में अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक लगी है जो महासागर में दूरसंचार कवरेज मजबूत बनाएगी