मुंबई एयरपोर्ट पर सफर कर रहे गुजरात के 57 वर्षीय राहुल नाइक को कार्डिएक अरेस्ट आया था. उनकी धड़कन बंद हो गई थी, नब्ज भी नहीं मिल रही थी. एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री को तुरंत सीपीआर और शॉक ट्रीटमेंट दिया. इतना ही नहीं, होश में लाकर तुरंत नानावटी अस्पताल भी पहुंचाया. यात्री ने खुद वीडियो में जान बचाने के लिए एयरपोर्ट की टीम का आभार जताया और ऐसी सुविधा सभी एयरपोर्ट-बस अड्डों पर उपलब्ध कराने की अपील की.