अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने साफ कर दिया है कि राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर मुख्य रूप से चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से अनुरोध किया जाएगा कि वे परकोटा और सप्त मंदिर देखने के लिए भी समय निकालें.