असम में 1983 की हिंसा की रिपोर्टों के फिर से सामने आने के बाद 2026 का विधानसभा चुनाव नई दिशा ले सकता है. हिमंत सरकार इसे 'असमिया पहचान' और 'अवैध प्रवासियों' के संदर्भ में पेश कर रही है, जिससे BJP को फायदा हो सकता है कांग्रेस और विपक्ष पर राजनीतिक दबाव बढ़ रहा है और पूरे चुनाव में उन्हें बचाव की मुद्रा में रहना पड़ सकता है.