बिहार विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी की दिवंगत मां के अपमान का मामला भाजपा के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गया. BJP ने राजद और कांग्रेस पर PM मोदी की मां के खिलाफ अभद्र शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाकर विरोधी दलों को घेरा. भाजपा की महिला शाखा ने चार सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है, जो सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक रहेगा.