हिमाचल प्रदेश की 11 महीने की निकिता बादल फटने की आपदा में अपने परिवार को खो चुकी है. निकिता के पिता का शव तो बरामद हो गया है लेकिन उसकी मां और दादी का कुछ पता नहीं लगा सका. दरअसल निकिता के परिवार वाले उसे घर के अंदर बंद करके पानी के बहाव को डायवर्ट करने के लिए बाहर चले गए थे. निकिता के चाचा और बुआ ने अब उसे गोद देने से साफ इनकार कर दिया है.