राज्यसभा सांसदों ने शिकायत की कि उनके आवासों में मरम्मत, रिनोवेशन और सजावट के कामों में सरकारी प्रक्रिया की वजह से देरी हो रही है. हाउस कमिटी की बैठक में सांसदों ने घरों के आसपास जलभराव और सफाई की कमी पर भी नाखुशी जताई. इसके बाद समिति ने उचित निर्देश जारी किए. राज्यसभा हाउस कमिटी की बैठक अब हर दो महीने में एक बार होगी ताकि सांसदों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके.