हरियाणा के नारनौल में 42 वर्षीय होटल मालिक सुनील शर्मा की होटल में हार्ट फेल होने से मौत हो गई हार्ट फेल होने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें वह मोबाइल देखते-देखते कुर्सी से गिरते दिखे सुनील शर्मा कनीना में अपना होटल किराये पर देते थे और पशु आहार बनाने का भी काम करते थे