शाह ने लोकसभा में राहुल गांधी के हरियाणा के एक घर से 501 वोट मिलने के आरोप का चुनाव आयोग के हवाले से जवाब दिया अमित शाह ने बताया कि जिस घर की बात की गई वह एक एकड़ का पुश्तैनी प्लॉट है जिसमें कई परिवार एक साथ रहते हैं शाह ने बताया कि घर के अलग-अलग परिवारों के घरों का अलग नंबर न होने के कारण सभी वोट एक ही नंबर पर दर्ज हैं