होम लोन पर ब्याज बढ़ने से आठ मुख्य शहरों में घर 'महंगे' हो गए हैं. इन शहरों में अहमदाबाद सबसे किफायती है, और मुंबई सबसे ज़्यादा महंगा. अन्य शहर हैं - पुणे, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-NCR, हैदराबाद.