HIV की जेनरिक दवा lenacapavir 2027 से 100 देशों में 40 डॉलर (करीब 3,500 रुपये) में मिलेगी इस दवा का इंजेक्शन साल में दो बार लेना होगा. यह HIV संक्रमण को 99.9% तक कम करने में प्रभावी साबित हुई है यूनिटेड और गेट्स फाउंडेशन ने ये दवा बनाने के लिए डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और हेटेरो से समझौता किया है