हिंदू पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मंदिर-मस्जिद विवादों की सुनवाई पर लगी अंतरिम रोक हटाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में देश भर की अदालतों में मंदिर-मस्जिद विवादों की सुनवाई पर अंतरिम रोक लगाई थी. सर्वोच्च न्यायालय ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुनवाई के दौरान नए मुकदमे दाखिल करने पर रोक लगाई थी.