हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्टाफ नर्स कमला देवी ने ड्यूटी पर पहुंचने के लिए उफनते नाले को पार किया. 20 अगस्त को बादल फटने से शिल्हबुधानी पंचायत के नाले में बाढ़ आई और सभी पैदल पुलियां बह गईं. नर्स कमला देवी ने जोखिम उठाकर कठोग पंचायत के हुरंग नारायण देवता के गांव में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया.