हिमाचल प्रदेश की RTO सोना चंदेल ने अपने सरकारी वाहन का चालान स्वयं काटकर नियमों का पालन सुनिश्चित किया. 20 दिसंबर को कालाअंब क्षेत्र में जांच के दौरान उनके सरकारी वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र एक्सपायर पाया गया था. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के अपने वाहन का चालान 500 रुपए का काटकर कानून के प्रति समर्पण दिखाया.