दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून की जबरदस्त बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़ के कारण 85 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़े पैमाने पर भारी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद किए गए हैं और कई मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं. आज भी मौसम को देखते ही स्कूल की छुट्टी कर दी गई.