हिमाचल प्रदेश में 4 से 8 अक्टूबर के बीच भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार अक्टूबर से मौसम में भारी बदलाव शुरू होगा. 6 अक्टूबर को सात पर्वतीय जिलों में बेहद भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है.