किन्नौर जिले के मलिंग के पास भारी लैंडस्लाइड के कारण 50 मीटर सड़क नदी में समा गई है, जिससे नेटवर्क कट गया है. वांगतू के पास चट्टानें गिरने से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया है. निगुलसरी और नाथपा झूला के पास लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे पांच पिछले 72 घंटे से बंद पड़ा है.