हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में बादल फटने की त्रासदी आई, जिससे 90 से अधिक लोगों की मौत और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. राज्य में 249 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 207 सड़कें लैंडस्लाइड के कारण मंडी जिले में प्रभावित हुई हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ है. 20 जून से शुरू हुए मॉनसून के कारण अब तक 751 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.