हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. सबसे ज्यादा असर मंडी में देखने को मिला है. इस आपदा की चपेट में आकर 78 लोगों की मौत हो गई और 37 लोग लापता हो गए. जबकि 115 लोग घायल हैं. मंडी में के थुनांग कस्बे में इकलौता हिमाचल को-ऑरपरेटिव बैंक तबाह हो गया. मौसम विभाग ने सिरमौर, कांगड़ा और मंडी में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.