हिमाचल प्रदेश में हाल की बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है, जिससे कई गांव प्रभावित हुए हैं. हालांकि सिराज घाटी में कुथा गांव में पांडव शिला प्राकृतिक आपदा के बावजूद स्थिर बनी हुई है पांडव शिला को महाभारत काल से जोड़ा जाता है, इसे सत्तू का पेड़ा माना जाता है. मान्यता है कि निःसंतान महिलाएं यहां कंकड़ फेंककर संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मांगती हैं.