हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह डैम के पास लाखों लकड़ियां बहकर आई हैं. तस्करी का संदेह है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लकड़ियां बहती हुई दिख रही हैं. ये दृश्य साउथ की फिल्म 'पुष्पा' जैसा है. विपक्ष ने तस्करी का संदेह जताया है, जिसके बाद सरकार ने घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. बाढ़ के कारण पेड़ उखड़ने की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सबकी निगाहें सीआईडी जांच पर है.