हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बादल फटने से होजो नाला में 4 मजदूर दो दिन से फंसे हैं और मदद मांग रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वे एक कंपनी में काम कर रहे थे और पत्थर गिरने से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंसे हुए हैं. किन्नौर समेत हिमाचल के पांच इलाकों में बादल फटने और बाढ़ के कारण पुल, सड़कें टूट गईं और भारी तबाही हुई है.