हिमाचल के मंडी के सियाठी गांव में बाढ़ से भारी तबाही हुई है. इस गांव के 20 परिवारों के 67 लोगों ने मंदिर में शरण ली हुई है. गांव के लोगों के अनुसार 30 जून रात 12 बजे आई बाढ़ ने उनका सब कुछ तबाह कर दिया. देखते ही देखते घर मलबे में बदल गया. गांव में अब महज चार से पांच मकान ही बचे हैं. बाकी मलबे में दब गए हैं. गांव के लोगों ने पास के नैना देवी मंदिर में शरण ली है. मंदिर में ये लोग सात दिनों से रह रहे हैं. आसपास के गांव के लोग इनकी मदद को आगे आए हैं.