कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक महिला को हाईटेक नकली AC लोकल पास के साथ पकड़कर रेलवे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. महिला एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर है और लाखों की सैलरी के बावजूद फर्जी पास दिखाकर लोकल में सफर कर रही थी. टिकट जांच के दौरान महिला द्वारा दिखाया गया डिजिटल पास असली नहीं था और QR कोड भी नहीं था.