भारत में बीमारियों से होने वाली मौतों में हृदय रोग सबसे प्रमुख कारण है, इससे पुरुषों की मौत अधिक होती है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2021-23 के बीच हृदय रोग से पुरुषों की 32.4 फीसद व महिलाओं की 29.1 फीसद मौतें हुईं. सांस के संक्रमण से महिलाओं की मौतें पुरुषों से अधिक हैं, क्रमशः 9.9 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत दर्ज की गईं.