सुप्रीम कोर्ट ने MCD को 500 साल पुराने शेख अली गुमटी मकबरे के पुनर्स्थापन में मलबा न हटाने पर कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने MCD आयुक्त को पेश होने का आदेश दिया और अगली बार आदेश न मानने पर अवमानना कार्रवाई की चेतावनी दी. मकबरे पर अवैध कब्जा था, जहां एमसीडी अनधिकृत कार्यालय और पार्किंग चला रहा था, जिसे ध्वस्त किया गया.