मनोरमा खेडकर ने ट्रक क्लीनर के अपहरण मामले में अपने और दिलीप खेडकर के संबंधों से इनकार किया है, पुलिस ने अदालत में बताया कि मामूली एक्सिडेंट से शुरू हुआ विवाद संगठित और योजनाबद्ध आपराधिक कृत्य में बदल गया. पुलिस ने आरोप लगाया कि आरोपी दिलीप और मनोरमा ने जांच में सहयोग नहीं किया, सबूत मिटाए और पुलिस को गुमराह किया.